
उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा ने जन जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)
उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील में ग्रामश्री फाउंडेशन ट्रस्ट एवं वनधन शक्ति महिला प्रोड्यूसर कंपनी गोगुंदा के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में कोरोना टीकाकरण एवं बचाव को लेकर “टीकाकरण करवाओ देश बचाओ जन जागरूकता अभियान रथ यात्रा” की शुरुआत की गई उपखंड अधिकारी नीलम लखारा ,तहसीलदार पीरुलाल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोगुंदा से डॉक्टर राकेश पोरवाल ने रथ को हरी झंडी दिखाई।
ग्राम श्री फाउंडेशन ट्रस्ट से प्रोग्राम मैनेजर विकास बुंदेला ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा बताया कि रथ गोगुंदा सायरा एवं कोटडा से जुड़े 45 से 50 गांव में जागरूकता अभियान करेगा कार्यक्रम में ग्राम श्री से प्रोजेक्ट मैनेजर देवी सिंह फील्ड कोऑर्डिनेटर प्रकाश कुमार, प्रभूलाल,जोधाराम एवं वनधन शक्ति महिला प्रोड्यूसर कंपनी से मोहनी बाई, शांताबाई, केलीबाई,वाल्कि बाई एवं फाउंडेशन ऑफ इकोलॉजिकल सिस्टम के स्टाफ मौजूद थे।



