
दिल्ली पब्लिक स्कूल -बोपल अहमदाबाद में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी सप्ताह का सफल आयोजन
अहमदाबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल -बोपल अहमदाबाद में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी सप्ताह का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियाँ और सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। प्राथमिक कक्षाओं में वर्ग पहेली, कहानी वाचन और कविता पठन जैसी गतिविधियों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने भी पूरे जोश से नारा लेखन, विज्ञापन लेखन, दोहा गान, सुविचार लेखन, और वाद-विवाद जैसी गतिविधियों को पूर्ण किया।
हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना-सभा में स्वास्थ्य और सफाई पर आधारित नुक्कड़ नाटक और प्रसिद्ध साहित्यकार और उनकी पुस्तकों की नाट्य प्रस्तुति की गई। इस प्रस्तुति से विद्यार्थियों ने भाषा की साहित्यिक समृद्धि को ग्रहण किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सबीना साहनी जी ने अपने वक्तव्य में हिंदी को विद्यार्थियों के भावों की अभिव्यक्ति का प्रमुख आधार बताया। उन्होंने शुद्ध और सरल भाषा प्रस्तुति पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के फेसबुक साइड पर वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था – “हिंदी शिक्षण द्वारा विद्यार्थी जीवन की समस्याओं का समाधान” इस सत्र में शिक्षकों और छात्रों के बीच प्रेरणादायक विमर्श प्रस्तुत किया गया। विभिन्न क्रियात्मक गतिविधियों के वीडियो एवं चित्रात्मक प्रस्तुति से वेबिनार को खूब प्रशंसा प्राप्त हुई। संपूर्ण हिंदी सप्ताह ने विद्यार्थियों को भाषागत उत्साह और ऊर्जा प्रदान की। हिन्दी भाषा की समृद्धि और सुदृढ़ता का प्रसार हुआ।