
सूरत : अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट का समाज को संगठित थीम पर होगा जयंती महोत्सव
युवा एवं महिला विंग के साथ मिलकर नये कार्यक्रमों का आयोजन जयंती महोत्सव में करेगी।
अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेनजी की 5147वीं जयंती बड़े धूम-धाम से मनाई जायेगी । इसके लिए शनिवार को ट्रस्ट द्वारा एक प्रेस-वार्ता का आयोजन डूमस स्थित अग्र-एक्सोटिका में सुबह ग्यारह बजे से किया गया। प्रेस-वार्ता में ट्रस्ट के अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया की अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट अपनी युवा एवं महिला विंग के साथ मिलकर नये कार्यक्रमों का आयोजन जयंती महोत्सव में करेगी।
जयंती महोत्सव की शुरुआत शनिवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगी एवं रविवार, 15 अक्टूबर को जयंती महोत्सव का समापन होगा । अग्रसेन जयंती के दिन भवन में महाराजा अग्रसेन की मूर्ति भी लगाई जाएगी ।
महोत्सव के माध्यम से अपनी संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, मनोरंजन, खेल कूद इत्यादि के प्रति जागरूकता को सुनिश्चित करने की दिशा में उत्तरोत्तर अग्रसर होते हुए, अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट अनेक प्रकार के सांस्कृतिक, सामाजिक एवं मनोरंजन जैसे मेहंदी, फ़ेमी पॉवर, मेरा बिज़नेस मेरी पहचान, अग्र-संसद, अग्रवाल स्टॉक एक्सचेंज, गरबा नाईट सहित अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
महाराजा अग्रसेन जयंती का मुख्य उद्देश्य, समग्र अग्रबंधुओं को एक छत के नीचे अग्र समाज के साथ सम्पूर्ण भारतीय समाज को संगठित करना है । आयोजन में भाग लेने के लिए ऑन-लाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा की गयी है। प्रतिभागी अग्र-एक्सोटिका भवन के अलावा ऑन-लाइन भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रेस कांफ्रेंस में ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन झूंझुनुवाला, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सहकोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सीहोटिया सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें ।
मीटिंग में बांटी जवाबदारी
ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों के लिए गुरुवार को अग्रसेन जयंती कमेटी की देख-रेख में एक संयुक्त मीटिंग का आयोजन ट्रस्ट के ऑफिस में किया गया | युवा विंग के अध्यक्ष अंकुर बिजाका और महिला विंग की अध्यक्षा रेखा रुंगटा ने सभी को जवाबदारी दी।
आयोजन में ट्रस्ट के सचिव रतनलाल दारुका, नटवर टाटनवाला, मोतीलाल जालान, अशोक सिंघल, चिरंजीलाल अग्रवाल, विश्वनाथ सिंघानिया सहित अनेकों सदस्य सक्रिय है ।