
सूरत। भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप जी धनखड़ बुधवार को सूरत पहुँचे। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश जगदीप जी धनखड़ भी सूरत पधारी। सुदेश जगदीप धनखड़ ने सूरत पहुँचने के कुछ समय बाद पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल का दौरा किया।
लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरवागी में उनका स्वागत सम्मान किया। श्रीमती सुदेश धनखड़ इस दौरान साड़ी बनने की प्रक्रिया को बारीकी से समझा। उन्होंने अपने लिए भी साड़ियाँ ली।
इस दौरान उन्होंने मिल के कारीगरों विशेषकर महिला कारोगरों के हाल-चाल जाने। कारीगरों के लिए मिल द्वारा दी गई सुविधाओं की प्रशंसा की। इस मौक़े पर लक्ष्मीपति परिवार द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया।