धर्म- समाजलाइफस्टाइल

सूरत : राखी मेला के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा और रोजगार दिलवाने का सराहनीय प्रयास

Hi-Fi एक्जीबिशन में हुई जमकर ख़रीदारी

Hi-Fi एक्जीबिशन द्वारा ऑर्गनाइज किए गए दो दिन का राखी मेला’ महेश्वरी भवन में सम्पूर्ण हुआ। इस एक्जीबिशन में लगभग 6000 हज़ार लोगों ने विज़िट किया और जमकर शॉपिंग की।

इस एग्जिबिशन में जयपुर, महाराष्ट्र, कोलकाता, कर्नाटक राजस्थान, दिल्ली जैसे विभिन्न शेहरो से आए हुए प्रदर्शकों ने अपने नये कलेक्शनो को लॉन्च किया और सूरतवासियों को एक ही छत के नीचे ज्वेलरी, होम डेकोर, फैशन के कपड़े, राखी संग्रह, कान्हा जीके पोशाक.. आदि उपलब्ध करवाए। इस एग्जिबीशन के बारे में मीत जैन और रजनी लूथरा ने बताया हमारे उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना, उन्हें रोज़गार दिलवाना है।

इस एग्जिबिशन में समाज सेवी अनुराग कोठारी,  सुरेंद्र भंसाली, तनिष्का पाटिल, कैलाशबेन सोलंकी, ‘रितु राठी, रितेश मोदी सहित अग्रणी इस मौक़े पर मौजूद रहे।

इस एग्जिबिशन में “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देना और  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका “साथ” सबका “विकास” और आत्मनिर्भर भारत बनाने का सपना इस एक्जीबिशन में साकार होता हुआ दिखाई दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button