
सूरत की राजनीति में बारिश के माहौल के बीच गर्माहट आयी है। लोकसभा चुनाव में गुजरात को सफलता नहीं मिलने के बाद एक के बाद एक नेता आप का साथ छोड़ते दिखायी दे रहे है। सूरत उत्तर विधानसभा सीट से कांग्रेस में से भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले और इसके बाद आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले दिनेश काछडिया ने आज आप में भी इस्तीफा दे दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश मंत्री दिनेश काछडिया ने गुरुवार को अपने पद के साथ ही पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।उनके कार्य में कार्य नहीं होने और आप में उनकी उपयोगिता नहीं होने की बात कहकर इस्तीफा दे दिया।
आप प्रदेशाध्यक्ष को इस्तीफा देते हुए दिनेश काछडिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी गुजरात राज्य और देश के वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और पिछले एक साले के मेरे पार्टी के साथ के कार्यानुभव को देखते हुए आप पार्टी, गुजरात में मेरी कोई उपयोगिता नहीं होने से मैं पार्टी के सभी पदों से और सदस्य पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
किसी भी पार्टी में शामिल होने से किया इंकार
इस्तीफा देने के बाद अन्य किसी पार्टी में शामिल होने से भी दिनेश काछडिया ने इंकार किया है। उन्होंने कहा कि मैं स्वतंत्र तौरपर मेरे क्षेत्र के समस्याओं का निवारण करने के लिए कार्यरत रहूंगा।
संगठन ने इस्तीफा किया अस्वीकार
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मंत्री दिनेश काछडिया ने गुरुवार को अपने पद के साथ ही पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफे के बाद प्रदेश के महामंत्री मनोज सोरठिया का बयान सामने आया है। सोरठिया कहा कि पार्टी की ओर से दिनेश काछडिया का इस्तीफा अस्वीकार किया गया है। वे पार्टी के एक अनुभवी और महत्वपूर्ण नेता है। उनकी जो कुछ भी नाराजगी है संगठन उनके साथ बातचीत कर उसे दूर किया जाएगा।