
एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी की प्रतिष्ठित संस्था फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन ( FOSTTA ) समय के साथ व्यापारियों को नई टेक्नोलॉजी और कारोबार में आए बदलाव से व्यापारियों को अवगत कराती रहती है। संस्था कपड़ा कारोबार में आनेवाली समस्या और उसके समाधान के लिए हमेशा सेमिनार और संबंधित विभाग के साथ विचार विमर्श कर रास्ता निकालने की पहल करती रहती है।
इसी श्रृंखला में शुक्रवार 29 अगस्त को सुबह 11 बजे फोस्टा कार्यालय में सीजीएसटी विभाग के साथ बैठक आयोजित की है। जिसमें सूरत सीजीएसटी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक में कमिश्नर डॉ मनप्रीत अरोड़ा भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। बैठक का मुख्य उद्देश्य सूरत कपड़ा मार्केट के व्यापारियों की जीएसटी से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर सविस्तर चर्चा करना है।
सुझाव एवं समस्याएं सरकार तक पहुंच सकेगी
फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि इस संवाद से व्यापारियों के जीएसटी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही उनके सुझाव एवं समस्याएं डिपार्टमेंट द्वारा सरकार तक पहुंच सकेगी। उन्होंने व्यापारियों से इस बैठक में समय पर उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की है, ताकि इस बैठक को और अधिक सार्थक बनाया जा सके।