सूरत : कोरोना प्रभावित विद्यार्थियों को चेक वितरित
अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा महाराजा अग्रसेन बाल कल्याण योजना के तहत सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में सुबह दस बजे से प्रभावित परिवारों के विद्यार्थियों को चेक वितरित किया गए। इस मौके पर गुजरात प्रदेश के गृह राज्यमंत्री, हर्ष भाई संघवी की समारोह अध्यक्षता में, सूरत पुलिस विभाग व अग्रवाल विकास ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से आयोजित गुजरात सरकार-सिटीजन फस्ट एप, E-FIR प्रचार-प्रसार कार्यक्रम दौरान मेजबान अग्रवाल विकास ट्रस्ट के वर्तमान पदाधिकारियों द्वारा मंत्री को स्मृति चिन्ह सह पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन में गृह राज्यमंत्री के हाथों से ट्रस्ट द्वारा संचालित महाराजा अग्रसेन बाल कल्याण योजना के तहत वर्ष 2022 के लिए लगभग 25 विद्यार्थियों को कुल 05 लाख रुपयों से ज्यादा की राशि चेक वितरित किये गये।
मंत्री ने अपने उद्बोधन में ट्रस्ट प्रबंधन सहित उपस्थित विशाल जन समूह के प्रति आभार व्यक्त कियाएवं समाज सेवा के क्षेत्र में, ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे प्रयासो एवं प्रवृत्तियों की भी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए अग्रसेन बाल कल्याण योजना को एक अत्यंत ही नेक एवं सराहनीय पहल बताया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सरावगी, सूरत नगर के कमिश्नर अजय तोमर, शरद सिंघल, पी एल मल्ल- Addl.CPs एवं अन्य वरिष्ठ, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन परेश पटेल, शहर गणमान्य छोटूभाई पाटिल व शहर ट्राफिक एजुकेशन ट्रस्ट के मानद सचिव अशोक कानूनगो, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष गण, उपाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार, सचिव राजीव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल , सह-सचिव अनिल शोरेवाला, सह-कोषाध्यक्ष शशीभूषण जैन सहित सर्व समाज के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।