
शुक्रवार को दी फेडरेशन ऑफ़ तेलंगाना चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के डेलिगेशन ने पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति इंडस्ट्रीज का दौरा किया। लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया की 1917 में स्थापित 106 साल पुरानी संस्था के डेलिगेशन में फेडरेशन अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष मीला जयदेव सहित स्टील, टेक्सटाइल, रक्षा विभाग, हैवी इंजीनरिंग, आईटी, टायर-ट्यूब, आदि सहित अनेकों अलग-अलग व्यापार से जुड़े लोग आये।
इस दौरान उन्होंने लक्ष्मीपति ग्रुप की पांडेसरा स्थित डाईंग मील, सचिन स्थित वीविंग यूनिट एवं पलसाना स्थित हैवी इंजीनरिंग यूनिट का दौरा किया। उन्होंने यहाँ के टेक्सटाइल यूनिट, वर्क कलचर, सफाई आदि की तारीफ की।
उन्होंने सूरत के साथ टेक्सटाइल, हैवी इंजीनरिंग सहित अनेकों उद्योग में आपसी सहयोग से कैसे आगे बढे आदि पर विस्तार से चर्चा की। लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा सभी का भव्य सम्मान किया गया।