सूरत
साकेत ग्रुप ने सलाबतपुरा के सेकंड पीआई शीतल शाह का किया सम्मान
सूरत। सूरत की पुलिस शहर में अपराध कम करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इस प्रयास को और ताकत तब मिलती है जब हमें सम्मान मिलता है। इससे गर्व महसूस होता है। यह बात शुक्रवार 4 बजे साकेत कार्यालय में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में सलातबपुरा पुलिस थाने के सेकंड पीआई शीतल शाह ने कही।
कार्यक्रम में साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद बुधिया ने बताया कि पुलिस प्रशासन की सर्तकता से आज शहर में शांति बरकरार है। ट्रैफिक पीआई से स्थानांतरित होकर सलाबतपुरा पुलिस थाने में सेकंड पीआई के तौरपर शीतल शाह की नियुक्ति हुई है।
कपड़ा बाजार में ट्रैफिक समस्या के लिए उनके द्वारा उठाये कदम की सभी व्यापारियों ने प्रशंसा की। इस अवसर पर विक्रम शेखावत, दिनेश कटारिया, खेमकरणसिंह शर्मा, मगनभाई, चंपकभाई, रामरतन बोहरा सहित अग्रणियों उपस्थित रहे।