धर्म- समाजसूरत

सूरत: फागोत्सव में राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकार देंगे रंगारंग प्रस्तुतियां, यह होगा आकर्षण का केंद्र

राजस्थान युवा संघ ट्रस्ट सूरत द्वारा फागोत्सव 2023 का आयोजन

राजस्थानी लोक संस्कृति, लोकगीतों, लोक नृत्य को समर्पित राजस्थान युवा संघ ट्रस्ट सूरत द्वारा फागोत्सव 2023 का आयोजन गोडादरा रोड़ के अवध ऋतुराज मार्केट के पास, तुलसी पार्टी प्लॉट में 4 से 6 मार्च 2023 को रात 8 बजे किया गया है।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राजस्थान युवा संघ ट्रस्ट सूरत के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि हर साल के भांति इस वर्ष भी फागोत्सव 2023 मनाया जाएगा। सूरत में बसने वाले केवल राजस्थानी ही नहीं परंतु गुजरात  एवं अन्य प्रांतों की संस्कृति प्रेमी इस आयोजन का आनंद लेने हेतु विशाल संख्या में आते हैं।

कार्यक्रम में  राजस्थान के प्रसिद्ध लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियां दी जाएगी।

यह ग्रुप देंगे प्रस्तुतियां

4 मार्च को पणिहारी म्यूजिक ग्रुप जयपुर, नूतन गहलोत एंड रवि बंजारा जोधपुर, 5 को जबरसिंह राजपुरोहित फागोत्सव और 6 मार्च को पद्मश्री अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गुलाबो सपेरा एंड पार्टी, रंगारंग सांस्कृतिक राजस्थानी डांसर एवं हास्य कलाकार विभिन्न मनमोहक रंगारंग प्रस्तुतियां देंगे।

विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि फागोत्सव मैं एकत्रित होने वाली सहयोग राशि का उपयोग राजस्थान छायडो सेठ श्री सावलशा स्वास्थ्य केंद्र शक्ति नगर के पास मॉडल टाउन डूभाल सूरत में मुक बधिर लोगों के लिए थेरापी की सुविधा मुहैया की जाएगी। पत्रकार वार्ता दौरान  सचिव जगदीश शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

फागोत्सव में यह होगा आकर्षण का केंद्र

घूमर नृत्य, भवई नृत्य, चरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, मोर नृत्य, बंजारा बंजारी नृत्य, विना नृत्य, चंग नृत्य, लोक नृत्य कॉमेडी एवं ग्रुप नृत्य फागोत्सव में आकर्षण का केंद्र होगा। सीरवी समाज, घाची समाज एवं आंजना पटेल समाज द्वारा प्रतिदिन गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button