
रिंग रोड स्थित कपड़ा बाजार के व्यापारियों के संगठन फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव के बाद नई कार्यकारिणी एक्शन मोड़ आ गई हैं। व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के लिए प्रत्येक रविवार को वेसू स्थित आस्था कॉरपोरेट कैपिटल में चौपाल लगेगा। पहली चौपाल कल लगेंगी।
वर्तमान में कपड़ा व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या अशांतधारा, रिटर्न गुड्स, ट्रेफिक समस्या, पार्टी पलायन जैसी समस्या से व्यापारी जूझ रहे हैं। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए फोस्टा चुनाव में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा कवायद भी शुरू कर दी गयी है। उसी के तहत फोस्टा में पहली बार व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हर रविवार को चौपाल लगाने और व्यापारियों की जिज्ञासाओं को सुनने का निर्णय लिया गया है।
रविवार को सुबह 10 से 11-30 बजे तक व्यापारियों की चौपाल में उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और व्यापार से संबंधित उनके सुझाव भी सुने जाएंगे। इसके अलावा FOSTA के अध्यक्ष कैलाश हाकीम, महामंत्री दिनेश कटारिया और अन्य आठ निदेशकों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए है। व्यापारी उन्हें भी अपनी समस्याएं बता सकते है।