धर्म- समाज
मां शाकंभरी आश्रम, श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला दंडेश्वर धाम में पार्थिव शिवलिंग पूजन कल
नवसारी। पवित्र सावन महीने में द्वादश ज्योतिर्लिंग भगवान भाव भावेश्वर कामनाथ महादेव पशुपतिनाथ भूतनाथ महादेव की छवि का अभिषेक 15 यजमानों द्वारा 6 अगस्त 2023 रविवार को मां शाकंभरी आश्रम श्री कृष्ण कामधेनु गौशाला डंडेश्वर धाम पर सुबह10:00 से आयोजित किया गया है।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदास जी महाराज एवं विद्वान पंडितो के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। अपने इष्ट मित्रों बंधु बंधुओं को इस अलौकिक कार्य में शामिल करने का अनुरोध किया है। यजमान व यजमान परिवार के लिए अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था की गई है।