तमिलनाडु सरकार के हैण्डलूम एवं टेक्सटाइल मिनिस्टर श्री थिरु आर. गाँधी एवं उनके सचिव डीपी यादव सहित अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को सचिन स्थित लक्ष्मीपति प्लांट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने यार्न एवं कपड़े के बनने की प्रोसेस को बारीकी से समझा।
लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया कि श्री थिरु आर. गाँधी ने तमिलनाडु में आने एवं प्लांट डालने का निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि सरकार कि तरफ़ से आपको हर संभव मदद की जायेगी। उनके पूरे डेलीगेशन ने धागे से लेकर कपड़े बनने तक की नई-नई तकनीक के बारे में भी खुलकर चर्चा की।
इसके पश्चात उन्होंने मार्केट स्थित लक्ष्मीपति के सेल्स ऑफिस गये एवं कपड़े की मार्केटिंग के बारे में समझा। लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा सभी का स्वागत किया गया।