गुजरात में बाबा बागेश्वर को मिल रही चुनौती, श्रद्धालुओं में उत्साह
बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम गुजरात के तीन शहरों सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में होने जा रहे हैं।
बागेश्वर के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पिछले काफी समय से चर्चाओं में हैं। महाराष्ट्र, बिहार के बाद अब मध्य प्रदेश के बाद ये गुजरात भी आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम की घोषणा होते ही उनके भक्तों में गजब का उत्साह है। बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम गुजरात के तीन शहरों सूरत, अहमदाबाद और राजकोट में होने जा रहे हैं।
बिहार के बाद गुजरात में भी श्रद्धालुओं में जितना उत्साह है, उतना विरोध भी दिखने लगा है। अहमदाबाद के डॉक्टर वसंत पटेल ने बाबा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि धीरेंद्र शास्त्री में वास्तव में कोई शक्ति काम कर रही है तो वे कैंसर और किडनी के अस्पताल में रोगियों की पीड़ा दूर करें।
सूरत के लिंबायत स्थित नीलगिरी मैदान में 26 और 27 मई को बागेश्वर बाबा का दिव्य दरबार सजेगा
गुजरात में बागेश्वर बाबा के दरबार की तैयारियां जोरों पर शुरू हो चुकी हैं। गुजरात के तीन शहरों में बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा। 26 और 27 मई को बागेश्वर बाबा उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार सजेगा। फिर 29 और 30 मई को अहमदाबाद में दिव्य दरबार और 1 और 2 जून को राजकोट में रेस कोर्स मैदान में दिव्य दरबार आयोजित होने जा रहा है।
गुजरात में बाबा बागेश्वर सूरत से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह दिव्य दरबार सूरत के लिंबायत स्थित नीलगिरी मैदान में लगेगा। 2 दिन में ढाई लाख से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। आयोजकों के मुताबिक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ उनके पंडाल को भव्य रूप दिया जा रहा है। ग्राउंड में 5 स्टेज, 30 से ज्यादा एलईडी लगाई जाएंगी।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वर्तमान में उनकी अध्यात्मिक आलोक से लोगो के जीवन की समस्या के समाधान करने के लिए लोकप्रिय है। साथ ही साथ वे सनातन धर्म की पुनः स्थापना के लिए भी खुलके अपनी बात स्पष्टता पूर्वक रख रहे है, जिसकी वजह से वे आज की युवा पीढ़ी में भी अतिलोकप्रिय बने है।
गुजरात में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विवाद के स्वर भी उठे
गुजरात में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही विवाद के स्वर भी उठ रहे हैं। उनके आयोजन को पहली चुनौती राजकोट कमर्शियल को-ऑपरेटिव बैंक के सीईओ पुरुषोत्तम पिपलिया ने खुली चुनौती दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री से कुछ सवाल पूछकर उन्हें चुनौती दी कि अगर बाबा में सच में दैवीय शक्ति है तो बताएं कि राजकोट में ड्रग्स कहां से आ रहा है। पुरुषोत्तम पिपलिया के अलावा सालों से अंधविश्वास के खिलाफ लड़ाई लड़ रही संस्था विज्ञान जाथा ने भी धीरेंद्र शास्त्री पर सवाल खड़े किए हैं।विज्ञान जाथा धीरेंद्र शास्त्री के इस कार्यक्रम का विरोध करेंगी।
सूरत में अंधविश्वास निवारण शाखा पहले से ही इस कार्यक्रम का कड़ा विरोध कर रही है। इस संगठन के पदाधिकारियों ने लिखित में निवेदन किया है कि इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।