
सूरत
सूरत : साका की बैठक में होली की तैयारियो पर चर्चा
आज 28 फरवरी मंगलवार को शाम 5 बजे साका कार्यालय पर बोर्ड मीटिंग हुई। जिसमें 4 मार्च को कार्कार्यालय परिसर में होली स्नेह मिलन समारोह की तैयारियो पर चर्चा हुई। अध्यक्ष प्रहलाद कुमार अग्रवाल ने मीटिंग मे संस्था की गतिविधियों एवं भावी योजनाओं के बारे मे सदस्यों से विचार – विमर्श करते हुए होली धूमधाम से मनाने की अपील की।
उन्होने बताया कि होली की सभी तैयारिया पूरी हो चुकी हैं। कपड़ा मार्केट में साका के प्रति लोगों का विश्वास बढ रहा है। उन्होने सभी आडतिया फर्मो से साका की सदस्यता लेने का आह्वान किया। इस बैठक में संस्था के अमर नाथ डोरा, राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, कमल अग्रवाल, पूरन अडवानी, केदारनाथ अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, महेश जैन एवं अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति थे।