
सूरत
सूरत : सोहम सर्कल अलथान पुलिस चौकी का उद्घाटन
साकेत ग्रुप की प्रेरणा से अलथान पुलिस को सोहम सर्कल पर जुलाहा साड़ी के सौजन्य से एक पुलिस चौकी भेंट की गई है। जिसका उद्घाटन शनिवार 22 जुलाई 2023 को सुबह 11 बजे राज्य के गृहमंत्री हर्ष संघवी के हाथों पुलिस आयुक्त आईपीएस अजय कुमार तोमर और आला अधिकारी उपस्थिति में लोकापर्ण किया गया।
इस अवसर पर जुलाहा साड़ी के संतोष बुधिया, साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया, फोस्टा के कैलाश हाकीम, खेमाकरण शर्मा, विक्रमसिंह शेखावत, संतोष माखरिया, ओम प्रकाश गांधी, श्यामलालजी, राजु माडोत, सुशिल गाडोदिया सहित लोग मौजूद रहे। इस हाइटेक पुलिस चौकी सभी सुविधा से लेस है।