सूरत

सूरत : फोस्टा के कैलाश हाकिम अध्यक्ष, दिनेश कटारिया सेक्रेटरी और नानालाल राठौड कोषाध्यक्ष बने

11 साल के बाद कपड़ा बाजार में जगी उम्मीद की किरण

फोस्टा की नई कार्यकारिणी की पहली बोर्ड मीटिंग शनिवार को दोपहर 2 बजे एसटीएम बोर्ड रूम में हुई। पहली बोर्ड मीटिंग में सर्व सम्मति से फोस्टा चुनाव में विकास पैनल की अगुवाई कर ऐतिहासिक जीत हासिल करनेवाले कैलाश हाकिम को फोस्टा का अध्यक्ष पद, दिनेश कटारिया को सेक्रेटरी, नानालाल राठौड को कोषाध्यक्ष पद पर डायरेक्टरों ने चुना।

मीटिंग में मिनिट्स भी लिखी गई। फोस्टा चुनाव कमेटी ने चुनाव रिपोर्ट पेश की, जिसमें फोस्टा संविधान बनाना, आजीवन सदस्या का प्रश्न और फोस्टा चुनाव मतदाता रंगीन कपड़े का व्यापारी होने संबंधित बात में सुधार की बातें रखी। नए बोर्ड के सामने आग्रह किया कि इन मुद्दों को बोर्ड मीटिंग में रखकर पारित करें।

23 जुलाई को होगा पदग्रहण समारोह

सरसाणा स्थित कन्वेंशन सेंटर में 23 जुलाई को फोस्टा का पदग्रहण समारोह होगा। जिसमें 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौजूदगी में कमेटियों का गठन किया जाएगा। इसमें 25 डायरेक्टर्स की कमेटी बनाई जा सकती है। समारोह में केंद्र सरकार के बड़े नेता, टेक्सटाइल संबंधित मंत्री उपस्थित रहने की संभावना है।

कपड़ा व्यापारियों की अपेक्षाएं बढ़ी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीआर पाटिल ने विकास पैनल को शुभकामनाएं देते हुए व्यापारियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरने की सीख दी है। बहुमत और सत्ताधारी पार्टी का समर्थन होने से 70 हजार कपड़ा व्यापारियों की अपेक्षाएं बड़ी है। कपड़ा मार्केट की सबसे बढ़ी समस्या 12 प्रतिशत लटकती जीएसटी टेक्स की तलवार, रिटर्न गुड्स, पार्टी पलायन, पेमेंट धारा, रिंगरोड ट्रैफिक समस्या, चोरी, लेबर इश्यु सहित प्रश्नों का समाधान नई फोस्टा की टीम लाएगी ऐसी उम्मीद व्यापारी लगाएं बैठे है।

बदलते ट्रेड के साथ कदम मिलाएंगे : कैलाश हाकिम, फोस्टा अध्यक्ष

हम फोस्टा संविधान बनाने को प्रथम प्राथमिकता देंगे। व्यापारियों की पेमेंट समस्याओं का निवारण करने पर भी जोर दिया जाएगा। साथ ही बदलते व्यापार के परिवेश में हम व्यापारियों को गारमेंट्स सेक्टर में किस तरह मदद कर सकते है इस पर ध्यान दिया जाएगा। व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक्जिबिशन और सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा।

व्यापारियों की समस्या के समाधान को देंगे प्राथमिकता : दिनेश कटारिया, फोस्टा सेक्रेटरी

हम व्यापारियों के अपेक्षाओं पर खरे उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। व्यापारियों की रिटर्न गुड्स, पेमेंट धारा धोरण, पार्टी पलायन सहित प्रश्नों का समाधान को प्राथमिकता देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button