गुजरातभारतसूरत

सूरत : 4992वीं कन्या के पालक पिता बनेंगे पीपी सवाणी ग्रुप के महेश सवाणी

पिता विहीन 75 कन्याओं का समूह विवाह समारोह 'मावतर' 24 को

पीपी सवाणी ग्रुप की ओर से 12वां समूह विवाह समारोह ‘मावतर’ 24 दिसंबर को सूरत के मोटा वराछा पीपी सवाणी स्कूल ग्राउंड में होगा। इसमें 75 कन्याओं का समूह विवाह होगा। इनमें 35 ऐसी कन्याएं हैं जिनके माता-पिता और भाई भी नहीं हैं। जबकि 25 कन्याओं की बड़ी बहन का भी विवाह इसी ग्रुप के सामूहिक विवाह समारोह में हुआ था। दो कन्या मूक-बधिर दिव्यांग हैं। एक नेपाल, एक ओडिशा और 2 कन्या उत्तर प्रदेश से आई हैं, जिनका विवाह इसी समारोह में होगा। पिता विहीन कन्याओं की पिछले 12 साल से शादी कराने वाले पीपी सवाणी ग्रुप की ओर से 12वां समूह विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।

बेटियों की सामूहिक शादी का सिलसिला 2012 शुरू हुआ था

गुरुवार को 21 दिसंबर को प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए  महेश सवाणी ने बताया कि इस विवाह समारोह की मेहंदी रस्म 22 दिसंबर को होगा। सवाणी ग्रुप द्वारा पिता की छत्रछाया गंवा चुकी बेटियों की सामूहिक शादी का सिलसिला 2012 शुरू हुआ था, इससे पहले जहां कहीं भी सामूहिक विवाह आयोजित होते थे वहां पिता की छत्रछाया खो चुकी बेटियों का गृहस्थी का सामान दिया जाता था। इस साल 12वें आयोजन के साथ अब तक कुल 4992 कन्याओं का विवाह इस पीपी सवाणी ग्रुप के जरिए किया जाएगा।

15 सहयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा

उन्होंने कहा कि सिर्फ विवाह तक की जिम्मेदारी लेने के बजाय हम उनकी घर-गृहस्थी कुशलपूर्वक चले, इसकी चिंता भी की जाएगी। इसके तहत उन्हें घर-गृहस्थी का सामान भी दाताओं के सहयोग से दिया जाएगा। इस आयोजन में ऐसे 15 सहयोगियों का सम्मान भी किया जाएगा जिनके सहयोग से अब तक विवाह के बाद भी वर-वधू का किसी ना किसी रूप से सहयोग किया जाता है, जिससे उनकी गृहस्थी अच्छे से चल सके।

25 हजार लोगों के अंगदान का शपथ दिलाएंगे

सवाणी ने बताया कि इसके अलावा आईआईटी जेईई और एनईईटी के मेधावी विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मान किया जाएगा। जीवनदीप आर्गन डोनेशन ट्रस्ट की ओर से 25 हजार लोगों के अंगदान का शपथ लिया जाएगा। साथ ही विवाह समारोह में आने वाले सभी अतिथियों को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण को लेकर हनुमान चालीसा अर्पण किया जाएगा।

इनकी रहेंगी उपस्थिति

समारोह में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी आर पाटिल, मंत्री भानुबेन बाबरिया, मंत्री कुबेरभाई डिंडोर, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी, राज्य मंत्री प्रफुल्ल पानसेरिया, समेत बड़ी संख्या में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button