बिजनेससूरत

सूरत : अग्रवाल बिज़नेस कॉन्क्लेव में आयेंगे अनेकों स्टार्टअप

अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट सूरत द्वारा अग्रवाल बिज़नेस कॉन्क्लेव का आयोजन एक और दो जून को डूमस स्थित अग्र एग्जॉटिका में किया जाएगा। इसकी जानकारी हेतु ट्रस्ट द्वारा बुधवार को एक प्रेस-वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस-वार्ता में अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य नये उद्ममियों को एक साथ एक प्लेटफ़ार्म पर लाना है।

बिज़नेस, फ़्रेंचाई, एक्सपैंशन आदि को प्लेटफ़ार्म दिया जाएगा

अग्रवाल बिज़नेस कॉन्क्लेव में बिज़नेस, फ़्रेंचाई, एक्सपैंशन आदि को प्लेटफ़ार्म दिया जाएगा। साथ ही इन्वेस्टर्स स्टार्टअप मीट, बिज़नेस प्रमोशन आदि मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अग्रवाल बिज़नेस कॉन्क्लेव में दिल्ली, मुंबई सहित पूरे भारत से बिज़नेस लीडर आएंगे।

मोटिवेशनल स्पीच से करेंगे नए उद्ममियों का उत्साह वर्धन

आयोजन की शुरुआत शार्क अमन गुप्ता अपने मोटिवेशनल स्पीच से करेंगे एवं नए उधमियों का उत्साह वर्धन करेंगे। आयोजन में हर्षवर्धन जैन एवं रमेश अग्रवाल मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में उपस्थित रहेंगे। दो दिन तक चलने वाले कॉन्क्लेव में अलग-अलग सेशन में अनेकों तरह की सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।

प्रेस-वार्ता में अग्रवाल प्रगति ट्रस्ट के सीए महेश मित्तल, रतनलाल दारुका, अशोक सिंघल, विश्वनाथ सिंघानिया, पवन झुनझुनूवाला, अंकुर बिजाका सहित अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button