लूटेरी दुल़्हन : शादी के कुछ दिनों के अंदर ही सोने-चांदी के गहने लेकर लड़की भागी
दलाल के जरिए रूपए देकर करवाई थी शादी
शादी के कुछ दिनों के भीतर ही लूटेरी दुल्हन घर के गहने और रूपए लेकर फरार हो जाने की घटना हमेशा सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना गिर सोमनाथ जिले के ऊना तहसील के भडियादर गांव में सामने आयी है। युवक से दलालों ने 1.75 लाख रुपये लेकर महाराष्ट्र की लड़की से शादी करायी थी। शादी को छह दिन हुए थे कि लड़की सोने चांदी के गहने लेकर भाग गई। घटना के संदर्भ में युवक के भाई ने पुलिस थाने में तहरीर्र दर्ज कराई है।
सूरत के दलाल के साथ परिवार का परिचय हुआ था
ऊना तालुका के भडियादर गांव में रहने वाले कांजीभाई पुनाभाई मालवी ने ऊना पुलिस स्टेशन में दिए गए एक लिखित आवेदन में कहा है कि उनके भाई रामभाई की शादी नहीं हो रही थी, इसलिए उनकी बहन नाथीबेन गांव में रहने वाले रमेशभाई टांक से योग्य लड़की की जांच करने के लिए बात कर रही थीं और तब पता चला कि उसकी सूरत के एक दलाल से जान-पहचान है और रूपए लेकर शादी करवा कर देता है।
रूपए देकर करवाई शादी
रमेश टांक ने सूरत के दलाल वेदुभाई, जीतूभाई से सम्पर्क करवा कर दिया। बाद में कांजीभाई अपनी बहन नाथीबेन और भाई रामभाई को सूरत ले गए जहां उनकी मुलाकात दलाल से हुई और उन्हें महाराष्ट्र के थाना जगन्नाथ चाली में रहने वाली सीमा नाम की लड़की से मिलवाया। 1.75 लाख रूपए नकदी देकर युवती को सोने की चैन, अंगुठी, चांदी के गहने दिए। इसके बाद वकील से लिखान करवाया और एक-दूसरे को फूल माला पहनाकर शादी संपन्न कराई गई।
लड़की अस्पताल से भाग गई
परिवार खुशी-खुशी भडियादर लौट आया था, लेकिन लड़की अपने ससुराल आने के बाद से सूरत दलाल के साथ लगातार टेलीफोन पर संपर्क में थी। 18 मई को लड़की के दांत में दर्द हुआ तो वह डॉक्टर के पास गई और केस पेपर निकालकर इंतजार कर रही थी। इसी बीच लड़की बाथरूम जाने के बहाने अस्पताल से निकली और वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन किए जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। घर से भागी दुल्हन सीमा अपने साथ 45 ग्राम सोने के आभूषण और चांदी की चूड़ियां भी ले गई है।