सूरत : अब बाहर की मंडियों के व्यापारियों पर गैरवाजिब माल वापस करने पर होगी कारवाई
सूरत। शहर के रिंग रोड स्थित आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (AKAS) के कार्यालय पर कार्यालय पर माल रिटर्न की समस्या को लेकर अहम बैठक हुई। जिसमें चर्चा हुई कि बाहर के व्यापारी MSME 43B(H) सरकारी प्रावधान के अंतर्गत पेनल्टी लगने के डर से गैरवाजिब तरीके से या माल का पेमेंट ना देना पड़े, इसलिए वह व्यापारी यदि 5 मार्च के बाद माल वापस करते हैं।
अब इसकी शिकायत आने पर 1 अप्रैल के बाद उस व्यापारी पर आड़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के द्वारा उसके ऊपर कठोर कारवाई की जायेगी। जिससे वह व्यापारी भविष्य में इस तरह की गलत हरकत नहीं करे। इससे सूरत का कपड़ा व्यापार सुधरेगा।
आज की मीटिंग में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार अग्रवाल, महेश जैन, सुदर्शन मातनहेलिया, अनुप अग्रवाल, झाबरमल गोयल,राजीव ओमर, जय प्रकाश अग्रवाल, पूरन आडवानी,अजय अग्रवाल, प्रेम माखरिया, बजरंग गाड़ोदिया और नन्द किशोर अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।