
सूरत : बहन से अफेयर के शक में दो भाइयों ने युवक पर किया चाकू से घोंपकर की हत्या
बीच-बचाव करने आए मृतक युवक के दोस्त पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया
शहर के लिंबायत इलाके में बीती रात नूरानी मस्जिद के पास घर के सामने रहने वाले युवक पर दो भाइयों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उसे बचाने के लिए बीच-बचाव करने आए मृतक युवक के दोस्त पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। हत्या और जानलेवा हमले की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानलेवा खेल खेलने के बाद दोनों भाई फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही लिंबायत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके पर आवश्यक कार्रवाई की।
लिंबायत पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिंबायत में नूरानी मस्जिद के पास आजाद चौक में रहने वाले शहबाज असलखान काजी और उसका दोस्त फैसल कल रात पौने नौ बजे नूरानी मस्जिद के पास जोधपुर स्वीट्स के पास बैठे थे। दो आरोपी भाई समीर उर्फ समीर मर्दंगी और अमीन कालू धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे। आरोपी भाइयों में से समीर ने पीछे से शहबाज को पकड़ लिया, जबकि अमीन ने उसके पेट में चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं, उसके दोस्त फैसल ने बीच-बचाव किया तो उसके पेट और हाथ पर भी चाकू से वार किया गया।
खूनी खेल खेलने के बाद दोनों भाई मौके से भाग गए। दूसरी ओर गंभीर रूप से घायल और खून बह रहे शहबाज काजी और उनके दोस्त फैसल को इलाज के लिए एप्पल अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने शहनबाज खान काजी को मृत घोषित कर दिया। वहीं हत्या की इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही लिंबायत पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंच गया। घटना की पुलिस ने जांच की।
मृतक के परिजनों के बयान भी लिये गये। इस घटना में पुलिस ने अरबाज की शिकायत लेकर आरोपी समीर उर्फ समीर मर्दानगी और उसके भाई अमीन कालू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया।