गुजरातधर्म- समाजसूरत

सूरत : बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री इस उद्योगपति के फार्म हाऊस पर ठहरे हैं

5 स्टार होटल जैसा आलीशान है यह फार्म हाऊस

सिल्क सिटी और डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत सिटी अब धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी पूरे देश में पहचान बना चुकी है। आए दिन शहर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। ऐसे में अब पूरे देश में चर्चित बागेश्वर धाम के पंडित धर्मेंद्र शास्त्री का सूरत शहर में दरबार लगा है।

अगले 10 दिनों तक वह गुजरात के अलग-अलग शहरों में दिव्य दरबार और कथा करेंगे। सूरत में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के ठहरने की व्यवस्था सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में हमेशा आगे रहने वाले और भामाशा कहे जाने वाले लवजी बादशाह के फार्म हाउस में की गई है। सूरत एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बाबा बागेश्वर रात्रि विश्राम के लिए सीधे गोपीन फार्म पहुंचे।

अब्रामा के गोपिन फार्महाउस 5 स्टार होटल को भी टक्कर दे ऐसा हैं। फार्म हाउस में सुविधा की बात करे तो इसमें बैठने की व्यवस्था से लेकर स्वीमिंग पूल तक सभी व्यवस्थाएं हैं। फार्म हाउस के निर्माण के दौरान कई सारी वस्तुएं विदेश से मंगवायी गई थीं।

दानवीर है लवजी बादशाह

सूरत दानवीरों भूमि है। सूरत के दानवीरों में शुमार डायमंड बिजनेसमैन और बिल्डर लवजी बादशाह ने विभिन्न अस्पतालों और धर्मार्थ संस्थानों को बड़ी रकम दान की है। उनके द्वारा समाज में व्याप्त कुरिवाजों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कहीं कदम उठाए गए हैं।बेटियों की जन्म दर बढ़ाने के लिए उन्होंने ‘बेटी बचाओ अभियान’ शुरू किया। धार्मिक आयोजनों में भी हमेशा आगे रहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button