सूरत : नवदुर्गा महालक्ष्मी यज्ञ कि पूर्णाहुति में उमडा जन सागर
दंडेश्वर धाम नवसारी स्थिति पंचदेव मंदिर, शाकम्बरी आवास, डिस्पेन्सरी एवं पाठशाला निर्माण हेतु आयोजित नवदुर्गा महालक्ष्मी यज्ञ की पूर्णाहुति आज दोपहर सोमवार को विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ।
महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदास महाराज के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में नव कुंडीय यज्ञ के नौवें दिन था सुबह से ही यज्ञ में बैठने वाले का तांता लगा। इसी कर्म में हजारों की संख्या में महिलाए पुरुष अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए यज्ञ स्थल पर फेरी दे रहे थे।
आरती के पश्चात भंडारा का आयोजन चालू हुआ। उसमे सेकडो की संख्या में भक्तो ने प्रसादी प्राप्त की । मंदिर निर्माण में एक ईट वाले सिस्टम में नारी शक्ति में जो उत्साह है वो सराहनीय है। काफी माता बहिनों ने अपनी अपनी बिल्डिंग में कलेक्शन कर खूब सहयोग प्रधान किया।
इसके पहले रविवार को रात्रि में यज्ञ स्थल पर श्याम अखण्ड ज्योति पाठ के माध्यम से देर रात तक यज्ञ में आहुति दी जा रही थी। काफी संख्या में भक्त भजनो पर नाच गाकर आनन्द ले रहे थे। दान दाताओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया।
यज्ञ स्थल पर लड्डू गोपाल गौ शाला के श्री हरिदास जी प्रभु, छोटू भाई पाटिल, रश्मि बेन साबू, सुमन गाड़िया, राधेश्याम पुखराज अग्रवाल, बालोतरा उमेश जी खेराड़ी कैलाश हाकिम, नन्द लाल भारूका आदि उपस्थित रहे।