
सूरत : राजपुत क्षत्राणीयो ने किया शस्त्र पूजन
राजस्थान (क्षत्रिय) राजपूत समाज ने शस्त्र पूजा कर मनाया विजय दशमी का पर्व
राजस्थान (क्षत्रिय) राजपूत समाज द्वारा गोड़ादरा स्थित तुलसी पार्टी प्लोट मे शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के सामाजिक बंधु और मातृशक्ति, क्षत्राणियां उपस्थित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती दुर्गा और वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर हुई।
इसमें मातृ शक्तियों के द्वारा शस्त्र पूजन मंत्रोच्चार साथ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में शस्त्र पूजन को लेकर समाज अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत द्वारा अपने उदबोधन में शस्त्र पूजन पर प्रकाश डाला। साथ ही शस्त्र पूजन के महत्व को समझाया। आज के युग में हम शस्त्र पूजन कर रहे हैं इसके पीछे भी इतिहास बहुत बड़ा है, उनके द्वारा इतिहास के वीर योद्धाओं और देवी देवताओं के हाथों में हमेशा शस्त्र धारण किए होने पर प्रकाश डाला।
राजपूत समाज के नवनियुक्त अध्यक्ष गोविंद सिंह चुंडावत द्वारा समाज में निरंतर विभिन्न गतिविधियों और आगामी समय में समाज के विस्तार को लेकर अपने विचार रखें। साथ ही कार्यक्रम के अंत में बाहर से पधारे महानुभाव को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। समापन पर आभार समाज के वरिष्ठ अग्रणी प्रतापसिंह झाला द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष गायड सिह चुंडावत,सुमेर सिंह शेखावत,महेन्द्र सिह चुंडावत,भैरु सिंह चुंडावत,भबुत सिंह देवडा,किशन सिह झाला ,रतन सिंह चौहान कई समाज के गणमान्य मौजुद रहै।