
सूरत : साकेत ग्रुप ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कपड़ा व्यापारियों ने “भारत माता की जय” के नारों के साथ पैदल मार्च निकाला
सूरत : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की याद में साकेत ग्रुप द्वारा आज गुरूवार शाम बालाजी टेक्सटाइल मार्केट से सूरत टेक्सटाइल मार्केट तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में हाथों में मोमबत्ती लिए सैकड़ों कपड़ा व्यापारियों ने “भारत माता की जय” के नारों के साथ पैदल मार्च किया और शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।
मोमबत्ती की रोशनी ने पूरे वातावरण को भावुक और प्रेरणादायक बना दिया।जिसमें विक्रम सिंह शेखावत, हरबंसलाल अरोड़ा राजेंद्र ओरड़ीया, डूंगर सिंह सोढा, प्रकाश बिंदल, रामरतन बोहरा, रामअवतार पारीक, जे.पी. शर्मा, मनीष टिबरेवाल, खेमकरण शर्मा सहित, कपड़ा मार्केट के अनेक व्यापारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
साकेत ग्रुप के सांवरप्रसाद बुधिया ने कहा कि “यह कैंडल मार्च सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, यह हमारी आत्मा की आवाज़ है।
हम शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं, उनका संकल्प उठाने निकले हैं। हर मोमबत्ती में एक उम्मीद है, हर कदम में एक संकल्प है –
आतंक के खिलाफ एकजुट भारत का। शहीदों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा।