
सूरत : रोजगार विभाग विद्यार्थियों को विदेशी भाषा परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग देगा
युवाओं को अंग्रेजी, जर्मन और अन्य विदेशी भाषाएं बोलने और पढ़ने की कोचिंग दी जाएगी
सूरत : हर छात्र का विदेश जाकर प़ढ़ाई करने का सपना होता है, लेकिन कुछ छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से विदेशी भाषा परीक्षा नहीं दे पाते है। अब ऐसे छात्र निशुल्क विदेशी भाषा का कोर्स कर सकेंगे। अब उन्हें वीजा पाने के लिए साक्षात्कार में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। युवाओं को अंग्रेजी, जर्मन और अन्य विदेशी भाषाएं बोलने और पढ़ने की कोचिंग दी जाएगी। ये कोर्स सूरत रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित किए जाएंगे।
पायलट प्रोजेक्ट के तहत जून के दूसरे सप्ताह से अंग्रेजी भाषा के तीनों कोर्स शुरू किए जाएंगे, जिसमें सूरत और दक्षिण गुजरात के 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 90 प्रतिशत अभ्यर्थी सूरत के हैं। सूरत रोजगार विभाग और सरकारी संस्थानों में यह कोर्स शुरू किया जाएगा।
छात्रों को संसाधनों की कमी बनती है बाधा
सूरत में हर 10 में से 3 युवा अपने संसाधनों से विदेश जाते हैं। शेष 7 युवाओं के पास ऐसे संसाधन नहीं हैं, इसलिए उनके लिए यह पहल शुरू की गई है। आईईएलटीएस, टीओईएफएल कोचिंग का खर्च 15 से 20 हजार रुपए है, जिसे हर कोई वहन नहीं कर सकता। अधिक योग्यता वाले युवा विदेश जाना चाहते हैं, लेकिन संसाधनों की कमी बाधा बनती है। अब कोचिंग के कारण प्रतिभाशाली युवा विदेश यात्रा का अवसर नहीं चूकेंगे।
विदेश में अध्ययन के लिए मिलती है लोन
विदेश में अध्ययन के लिए उपलब्ध 15 लाख रुपये तक के शिक्षा लोन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह लोन 4 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध है। 12वीं कक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र इसके लिए पात्र हैं।