
आज शुक्रवार 3 जनवरी 23 को रघुवीर बिजनेस एंपायर में सूरत मंडप एवं गारमेंट फैब्रिक व्यापारियों की संयुक्त मीटिंग हुई। सूरत मंडप क्लॉथ एसोसिएशन के अध्यक्ष देव संचेती ने बताया कि सर्कुलर नीटर एसोसिएशन ने व्यापार में चल रहे धारा धोरण में परिवर्तन अपने मनमाने ढंग से किया एवं ब्याज की दर भी मनमाने ढंग से लागू कर दी है।जिससे व्यापारियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
जिसके विरोध में सूरत मंडप के व्यापारी बंधु एवं गारमेंट फेब्रिक के व्यापारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि हम कोई भी कपड़ा नए धारे में नहीं लेंगे, जो नीटर बंधु पुराने धारा धोरण से कपड़ा बेचेगा उन्हीं नीटर से व्यापार करेंगे।
उपरोक्त सभा में देव संचेती, अरविंद गाड़िया ,मनोज लोहिया, महावीर अग्रवाल, पुनीत लढ़िया, संदीप डागा जयप्रकाश डागा ,अरविंद जैन, चेतन जैन ,व्यापार से जुड़े करीब 200 व्यापारी उपस्थित रहे।