बिजनेससूरत

सूरत : पुलिस अधिकारियों व ब्रोकर्स एसोसिएशन के बीच मार्केट संबंधित इन मुद्दों पर हुई चर्चा

चीटिंग व पलायन कर गए आरोपियों को पकड़ने में कारगर साबित होगा एप्लीकेशन : डीसीपी गढ़वी

कपड़ा बाजार के एनटीएम मार्केट बोर्ड रूम में सूरत टेक्सटाइल शॉप ब्रोकर्स एसोसिएशन सूरत तथा डीसीपी जोन -2 भागीरथ गढ़वी और सलाबतपुरा पुलिस इंस्पेक्टर बी.आर. रबारी के साथ मार्केट संबंधित विभिन्न मुद्दों पर मीटिंग हुई। जिसमें ब्रोकर्स एसोसिएशन के सदस्यो ने कपड़ा बाजार की समस्याओं व टेक्सटाइल एप्लीकेशन व फार्म के बारे में विस्तृत चर्चा की।

ब्रोकर्स ने अपने सुझाव रखे

फार्म में कुछ सुधार के लिए ब्रोकर्स ने अपने सुझाव रखे। कुछ बिंदुओं पर पुलिस ने संज्ञान लिया गया है। जिसमे दुकान मालिक का नाम व फोन न.गुप्त रखने का सुझाव ब्रोकर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित शर्मा ने रखा। ब्रोकर नंदकिशोर अग्रवाल ने अधिकतर दुकानें अप्रैल में रिनिवल होती है। इसके लिए फार्म की समय सीमा निर्धारित करने का सुझाव दिया। इसके अलावा ऑनलाइन फार्म भरने में आ रही कुछ दिक्कतो का तुरंत समाधान किया व कुछ बिंदुओं पर दिए सुझावों को सुधार हेतु संज्ञान में लिया गया।

चीटिंग व पलायन कर गए आरोपियों को पकड़ने में कारगर साबित होगा एप्लीकेशन : डीसीपी गढ़वी

डीसीपी गढ़वी ने बताया कि मार्केट में चीटिंग की वारदातो को रोकने व चीटर प्रवृति के व्यापारियों से सतर्क करने के लिए पुलिस द्वारा एप्लीकेशन बनाया जा रहा है। जिसमे सभी व्यापारी,ब्रोकर्स,एजेंट दलाल की जानकारी हेतु सूरत पुलिस द्वारा फार्म भरवाए जा रहे है। पुलिस को कपड़ा मार्केट में धोखाधड़ी और पार्टी पलायन करने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए सहयोग की आवश्यकता होती है। उसके लिए एप्लीकेशन कारगर साबित होगा।

इसलिए दुकानेदारो से फार्म भरवाने की प्रक्रिया में व्यापारी,ब्रोकर्स एसोसियेशन व मार्केट एसोसियेशन सहयोग करे। रिफरेंस देने वाला व्यापारी व ब्रोकर्स यदि सही है तो किसी पार्टी के पलायन करने के बाद पुलिस जांच से डरने की आवश्यकता नहीं है।व्यापारी ब्रोकर्स व पुलिस के बीच सामंजस्य बने रहना जरूरी है। पुलिस व्यापारी व ब्रोकर्स की मदद करेगी।

ब्रोकर्स डरे नहीं, सहयोग करें : सलाबतपुरा पीआई

सलाबतपुरा पीआई ने बताया कि उनके कार्यकाल में 60 से ज्यादा पार्टी पलायन के केस सलाबतपुरा पुलिस में दर्ज हुवे है। जिसमे किसी ब्रोकर्स को आरोपी नही बनाया गया है।पार्टी पलायन के केस अनुसंधान में दोषी पाए जाने पर ही कार्यवाही होती है। अन्यथा कोई डरने की आवश्यकता नहीं है। पुलिस अधिकारियों व ब्रोकर्स एसोसियेशन के सदस्य ने अन्य कई विषयों पर विस्तृत व  चर्चा की।

बैठक में अध्यक्ष अमित शर्मा,नंदकिशोर अग्रवाल,विपिन शर्मा,ललित आसोपा,महेंद्र पटेल,कैलाश लखमानी,रामेश्वर भूतड़ा,सुनील सेन,आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button