
कपड़ा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण माने जाने वाले पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए गुरुवार को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर होंगे। सूरत समेत अन्य शहरों के उद्योगपति भी टेक्सटाइल पार्क में इकाइयां लगाना चाहते हैं। कुछ दिन पहले जीआईडीसी की ओर से किए गए सर्वे के मुताबिक टेक्सटाइल पार्क में 600 एकड़ जमीन के मुकाबले 3600 एकड़ जमीन की मांग की गई है।
गुरुवार दोपहर 3 बजे सूरत के वीर नर्मद विश्वविद्यालय के कन्वेंशन हॉल में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की प्रत्यक्ष उपस्थिति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में पार्क निर्माण के लिए राज्य और केंद्र सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएगे।
इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मौजूद रहेंगे। पी.एम. मित्र पार्क में एक ही स्थान पर स्पीनिंग, वीविंग, प्रोसेसिंग, डाइंग और प्रिटिंग से लेकर गारमेट्स मेन्युफेक्चरिंग तक की इन्टिग्रेटेड टेक्सटाइल वेल्यू चेन बनायी जाएगी। पीएम मित्र पार्क स्थापित करने के लिए केंद्र और राज्य जॉइन्ट वेन्चर मोड और स्पेशियल पर्पज वेहिकल मोड में काम करेगा।
राज्य सरकार 51 प्रतिशत और केंद्र सरकार 49 प्रतिशत इक्विटी का योगदान देगी। गुजरात के नवसारी में एक सहित देश के सात राज्यों में सात पार्क स्थापित कर लगभग 70 हजार करोड़ निवेश से और 20 लाख रोजगार देने का सरकार का लक्ष्य है।