
सूरत: धूमधाम से मनाया गया कैलाश हाकिम का जन्मदिन
फोस्टा के चुनाव में विकास पैनल की अगुवाई करने वाले कैलाश हाकीम का जन्मदिन टेक्सटाइल युवा संघ ने धूमधाम से मनाया। कैलाश हाकीम का जन्मदिन के उपलक्ष में मिलेनियम मार्केट में रक्त दान शिविर एवं ह्रदय जाँच शिविर का आयोजन हुआ।
जिसका मुख्य उद्देश्य आज कल ह्रदयघात से युवाओं की भी छोटी उम्र में जान हानी देखी जा रही है। जिसका कारण समय पर स्वास्थ्य परीक्षण नही होना है। लम्बे समय से उच्च रक्तचाप, मधुमेह वाले लोग इस बीमारी के मुख्य चपेट में आते है।
शिविर में सभी लोगों की मुफ़्त ह्रदय जाँच की गई, जिसमें रक्तचाप, मधुमेह और ईसीजी की जाँच निष्णात चिकित्सकों की देख रेख में की जाएगी। सम्पूर्ण मार्केट के व्यापारी व विशेषतः मजदूर वर्ग को इसका अधिकतर लाभ लिया।
कैलाश हाकीम का जन्मदिन के अवसर अलग अलग कपड़ा मार्केट के पदाधिकारी, व्यापारी और कई समाज के लोगों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर साकेत ग्रुप के सावर प्रसाद, विक्रमसिंह शेखावत, दिनेश कटारिया सहित अग्रणियों की उपस्थित रही।