शिक्षा-रोजगारसूरत

सूरत : प्रतिभा को सहारा… स्ट्रीम हाउस ने गरीब मेधावी छात्र की पढ़ाई का खर्च उठाया

देशभर में कई मेधावी छात्र आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। लेकिन सूरत में पांडेसरा स्थित कैलाशनगर में एक रूम रसोई के फ्लेट में किराये से रहने वाले और सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा चलाने वाले के बेटे की शिक्षा के प्रति लगन को देखकर स्ट्रीम हाउस ने उसके शिक्षा का पूरा जिम्मा उठाया है।

आईआईटी (JEE, Advance)में 1571 रैंक प्राप्त कर आईआईटी, मुम्बई में प्रवेश पाने वाले सूरत के दीपक लक्ष्मीकांत सोनी का परिवार खराब आर्थिक स्थिति के कारण शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकता था। तभी प्रतिभाशाली दीपक की आगे की शैक्षणिक राह को सुगम करने के लिए घनश्याम सोनी, IRS (अतिरिक्त आयुक्त जीएसटी सूरत) ने प्रण लिया था।

इस कड़ी में साकेत समूह के सांवर प्रसाद बुधिया के प्रयास से स्ट्रीम हाउस ने मानवीय कदम उठाते हुए गरीब प्रतिभाशाली छात्र दीपक की पढ़ाई का खर्च का जिम्मा उठाया। और पढ़ाई के लिए इस मेधावी छात्र को आज एक लैपटॉप प्रदान किया। स्ट्रीम हाउस की ओर से गरीब प्रतिभाशाली छात्र दीपक की आगे की शिक्षा के लिए भी हर संभव मदद का वादा किया।

साकेत ग्रुप के सांवर प्रसाद जी बुधिया ने समाज को संदेश देते हुए कहा कि आगे हमें भी यह देखना है कि एक मेधावी छात्र आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित ना रह जाए। मूल उत्तर प्रदेश के और सालों से सूरत में रहने वाले छात्र दीपक लक्ष्मीकांत सोनी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। उसके पिता लक्ष्मीकांत सोनी भीमराड इलाके में फीटपाथ पर सब्जी बेचकर परिवार का गुजारा चलाते है।

दीपक सोनी की प्रेरणादायी शैक्षणिक सफर पर एक नजर डाले तो दीपक ने 88 प्रतिशत के साथ कक्षा दसवीं और 79 प्रतिशत के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण किया। जनवरी 2023 में जेईई मेन्स में 99 प्रतिशत के साथ जनरल केटेगरी में ऑल इंडिया 1680 वां नंबर और फिलहाल जेईई एडवान्स में 1571 वां नंबर प्राप्त किया। जोसा द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश में दीपक को आईआईटी मुंबई में मिकेनिकल ब्रांच में प्रवेश मिला है। उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बावजूद उसके तेजस्वी करियर के लिए संघर्ष कई छात्रों के लिए प्रेरणादायी हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button