
सूरत : दो दिवसीय सावन मेला 12 से
अग्रवाल मैत्री संघ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय सावन मेले का आयोजन 12 एवं 13 जुलाई को सिटी-लाइट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के पंचवटी हॉल में किया जायेगा। संघ की अध्यक्ष सविता सिंघानियाँ एवं सचिव वीणा बंसल ने बताया की सावन मेले का आयोजन “पेड़ बचाओ” की थीम पर किया जायेगा एवं हॉल की सजावट ग्रीन की जाएगी। मेले में पेड़ बचाने के लिए सभी को जागरूक किया जायेगा।
मेले में भारत के विभिन्न शहरों की प्रसिद्ध कलात्मक वस्तुओं का विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। यह मेला पिछले कई वर्षों से आयोजित होता आ रहा है। इस मेले का मुख्य उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्लेटफार्म प्रदान करना है। इस मेले में कोलकाता की प्रसिद्घ राखियां, विभिन्न शहरों के गिफ्ट आइटम, गृहोपयोगी वस्तुएं, हैण्डीक्राफ्ट्स, बैग, गारमेन्ट्स, सजावट की विभिन्न वस्तुएं, ज्वेलरी एवं अन्य वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेंगे।
मेले की व्यवस्था हेतु संघ की एक मीटिंग का आयोजन सोमवार को की गयी, जिसमें मेले की संयोजिका पदमा तुलस्यान, सुमन अग्रवाल, उमा जालान, सोनल मित्तल एवं अनेकों पदाधिकारी रही । बैठक में विस्तार पूर्वक विचार-विमर्श के बाद सभी बहनों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी गई।