सूरत : अर्चना ओवरब्रिज पर इस दिन वाहनों की आवाजही रहेगी प्रतिबंधित
रोड री-कारपेटिंग कार्य के चलते 1 जून की रात 11 बजे से 2 जून की रात 12 बजे तक यातायात रहेगा बंद
सूरत में बॉम्बे मार्केट से सीतानगर जाने वाले अर्चना ओवरब्रिज पर री-कार्पेटिंग का काम किया जाना है, जिसके चलते बॉम्बे मार्केट से सीतानगर तक अर्चना ओवरब्रिज पर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। वैकल्पिक रूट घोषित किया गया है। जिसके अनुसार
(1) बॉम्बे मार्केट स्वामीनारायण मंदिर, करंज से सीतानगर की ओर जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन पुल के बायीं ओर जीवनदीप मेडिकल स्टोर से पुल के नीचे सीतानगर की ओर जा सकेंगे।
(2) कुबेर के पोपडा से प्रस्थान करने वाली सभी लक्जरी बसें रेणुका भवन से पुराने बॉम्बे मार्केट से न्यू बॉम्बे मार्केट (श्रीछत्रपति शिवाजी महाराज) सर्कल तक दाएं मुड़ सकेंगी और सरदार मार्केट से बाएं मुड़कर पर्वत पाटिया से कैनाल रोड से कामरेज तक जा सकेंगी। और
(3) ओल्ड बॉम्बे मार्केट से सीतानगर जाने वाली सभी लक्जरी बसें और भारी वाहन ओल्ड बॉम्बे मार्केट से सीधे न्यू बॉम्बे मार्केट (श्री छत्रपति शिवाजी महाराज) सर्कल और सरदार मार्केट से परवत पाटिया से कैनाल रोड से कामरेज तक जा सकेंगे। यह अधिसूचना 1 जून 2024 को रात्रि 11 बजे से 2 जून 2024 को रात्रि 12 बजे तक प्रभावी रहेगी और उल्लंघनकर्ता को दंडित किया जाएगा।