सूरत

सूरत : बीमा शिविर का श्रमिको ने उठाया लाभ

साकेत ग्रुप तथा सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन द्वारा आयोजन द्वारा आयोजन

सूरत । साकेत ग्रुप तथा सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन एवं पोस्ट ऑफिस द्वारा रविवार 5 नवंबर 2023 को अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा दुर्घटना बीमा योजना शिविर का आयोजन सरदार पुलिस चौकी के बगल में आशा नगर राजीव नगर, उमरवाड़ा सूरत में सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रमिको ने इस शिविर का लाभ उठाया।

महिलाओं को साकेत के सांवरप्रसाद बुधिया जी के जन्मदिन के उपलक्ष में नि:शुल्क बीमा पॉलिसी निकाली गई। इस अवसर पर सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के उमाशंकर मिश्रा, शान खान, संतोष मिश्रा, बबन मिश्रा, पप्पू, साकेत के रामरतन बोहरा, पोस्ट ऑफिस के अंकुर भाई सहित मौजूद रहे।

श्रमिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा’ दुर्घटना बीमा योजना को शुरू किया है। सांवर प्रसाद बुधिया ने कहा कि अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना का उद्देश्य हमारे श्रमयोगियों के कल्याण और सुरक्षा को प्राथमिकता देना है, ताकि उन्हें दुर्घटना की स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल सके। उन्हें सुरक्षा कवच प्रदान करना है।

क्या है यह योजना?

अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत 289 और 499 रुपए के प्रीमियम में श्रमिकों को मृत्यु या आंशिक विकलांगता की स्थिति में सहायता मिलेगी। दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर उसके उत्तराधिकारी को 10 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, दुर्घटना में स्थायी विकलांगता की स्थिति में श्रमिकों को 10 लाख रुपए की राशि देय होगी।

श्रमिकों की मौत की स्थिति में उनकी संतानों को 1 लाख रुपए की शिक्षा सहायता भी देय होगी। इस तरह यह योजना श्रमयोगियों को सशक्त बनाने में काफी उपयोगी साबित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button