
बगडुंदा प्रशासन गांवों के संग कार्यक्रम में आगनवाड़ी में अध्यनरत 50 बच्चों को भामाशाह द्वारा दिये स्वेटर
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। गोगुन्दा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बगडूदा में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया व उपखंड अधिकारी नीलम लखारा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान स्थानीय भामाशाह तेजसिंह छाजेड़ द्वारा 50 बच्चो को स्वेटर बांटे गए। पूर्व मंत्री डॉ गरासिया व उपखंड अधिकारी के हाथों स्वेटर पाकर बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ गरासिया ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही व अधिकारियों से कहा कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को आज मौके पे फायदा दिया जाए। लोगों को कोई असुविधा नही हो। उन्होंने कहा कि सभी को ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण कराना है और मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का फायदा लेने की बात बताई। राजस्थान सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है जिसका हमे फायदा लेना चाहिए।

डॉ गरासिया ने प्रत्येक विभाग से आज की प्रोग्रेस रिपोर्ट जानी ओर अधिक लाभ दिलवाने पर जोर दिया। इस दौरान शिविर में 187 को आवासीय पट्टा दिया गया। 58 लोगों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गयी। इस प्रकार 83 परिवार को शौचालय की स्वीकृति की गई। श्रमिक विभाग द्वारा 11 परिवार को श्रमिक कार्ड दिया गया। महात्मा गांधी नरेगा में 11 परिवार को नवीन जॉब कार्ड दिया गया। इस प्रकार जन्म मृत्यु पंजीयन के 10 प्रमाण पत्र दिए। 65 लोगो को मौके पर वैक्सीन लगाया गया। राजस्व विभाग द्वारा 151 लोगो के नामान्तरण खोले गए।
इसी के साथ 221 लोगो को मौके पर राजस्व प्रति उपलब्ध कराई। साथ ही आबादी विस्तार के 2 प्रकरण , सहमति से बंटवारा 6, खातों के शुद्धिकरण 128, इस दौरान पशु पालन विभाग में 160 पशुओं का उपचार किया गया। बिजली विभाग द्वारा 6 कनेक्शन हेतु आवेदन लिए गए व 2019 तक आये कृषि कनेक्शन वितरित किये गए। परिवहन विभाग द्वारा 7 लोगों को पास दिए। इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगों को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर के दौरान पूर्व मंत्री डॉ मांगी लाल गरासिया, उपखंड अधिकारी नीलम लखारा, तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, पूर्व सरपंच केशु लाल खेर, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा, सीडीपीओ पुष्पा दशोरा, सरपंच, उपसरपंच व ग्राम विकास अधिकारी रज्जाक हुसैन सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।



