प्रादेशिक

ब्राह्मणों का कलवाना में प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में 120 पट्टे वितरण किए

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )।उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के सायरा पंचायत समिति के ब्राह्मणों का कलवाना पंचायत में प्रशासन गांवो के संग कार्यक्रम में अधिकारियों ने ग्रामीणों के कार्यो का निपटारा किया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ मांगीलाल गरासिया उपस्थित रहे।डॉ गरासिया ने शिविर में ग्रामीणों से आग्रह किया कि आप के द्वार सरकार आयी है।आपके जो भी काम हो कोई समस्या हो बेझिझक आप बताये ताकि समस्या का हाथोहाथ समाधान हो सके।

उन्होंने कहाँ की लोगो के बरसो से अटके काम इस केम्प के माध्यम से हो रहे है। सरकार का यह कार्यक्रम लोगो के लिए वरदान साबित हो रहा है। उपखंड अधिकारी नीलम लखारा शिविर में उपस्थित रही। गोगुन्दा तहसीलदार विमलेंद्र सिंह राणावत, सायरा विकास अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा, प्रधान सवा राम गमेती, उपप्रधान भारत सिंह बारहट, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पानेरी पीडब्लूडी के अतिरिक्त अभियंता डामोर, आरएसबी सहायक अभियंता वीरेंद्र मीणा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सायरा उप तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ने बताया कि कार्यक्रम में नामान्तरण के प्रकरण-41, पट्टा वितरण-120, खातों के शुद्धिकरण के प्रकरण-132, आपसी सहमति से, खाता विभाजन-8, रास्ते का प्रकरण-1, गेर खातेदारी से खातेदारी-18, सीमाज्ञान-25, जाती/मूल निवास-60, पेंशन के प्रकरण-6 सहित कई लाभकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button