
श्मशान के लिए भूमि दान कर खुशी से फुला नही समा रहा है शंकरसिंह के परिजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले की गोगुन्दा तहसील की रावलिया खुर्द में प्रशासन गांवों के संग शिविर में सैकड़ो लोग उपस्थित हुए। श्मशान घाट हेतु भूमि दान कर शंकर सिंह का परिवार खुश हुआ। प्रशासन गांवों के संग अभियान ग्राम पंचायत रावलिया खुर्द में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे डिंगारी निवासी शंकर सिंह चमन सिंह मदन सिंह तकत सिंह पिता दौलत सिंह एवं श्रीमती केसरबाई पत्नी दौलत सिंह खरवड राजपूत ने भील समाज एवं राजपूत समाज के श्मशान के लिए अपनी खातेदारी भूमि दान कर खुशी जाहिर की।
शिविर में राजस्व विभाग द्वारा राजस्व न्यायलय में चल रहे प्रकरणों का आपसी सहमति से 5 खाता विभाजन कर निस्तारण किया गया। 125 लोगो के मौके पर नामान्तरकरण खोले गए। 4 प्रकरण रास्ते के, 5 राजकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए गए। 150 काश्तकारों के राजस्व रिकॉर्ड में शुद्धिकरण किया गया।38 काश्तकारों के सीमा जानकारी करवाई गई।
4 सार्वजनिक प्रयोजनार्ध भूमि आवंटन किए गए। 1 आबादी विस्तार, पंचायतराज विभाग द्वारा लोगो को आबादी भूमि में आवासीय 51 पट्टे वितरित किये गए। बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रासन्न, गोद भराई रस्म की गई। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 18 लोगों की मौके पर पेंशन स्वीकृत की गई। 8 पालनहार एवं 1 महिला को विल चेयर दी गयी। रोडवेज विभाग 21 पास जारी किये गए।
इस प्रकार सभी विभागों द्वारा लोगो को हाथोहाथ विभिन्न योजनाओं का पात्रता के आधार पर लाभ दिया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगो को सभी विभागों की राजकीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।
शिविर के दौरान उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा , पूर्व मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, तहसीलदार विमलेंद्रसिंह णावत, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम स्थानीय जनप्रतिनितिगण मौजूद रहे।