प्रादेशिक

स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को जीवन में आत्मसात करे : उप खण्ड अधिकारी

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय लोकसंर्पक ब्युरो उदयपुर द्वारा चितौड़गढ़ जिले की डूंगला पंचायत समिति की बड़वई ग्राम पचांयत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनचेतना कार्यक्रम एवं प्रदशर्नी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए डूगला उपखण्ड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने कहा की आजादी हमें बढी मुश्किल से मिली है। उन्होंने कहा की हम हमारे महापुरूषों के द्वारा किए गए त्याग और बलिदान को स्मरण कर जीवन में आत्मसात करे। यही हमारी स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्वांजली होगी। उन्होंने टीकाकरण की दोनों डोज समय पर लगवाने की आवश्यकता पर बल देते हुए टीकाकरण करवाने की अपील की।

इस अवसर पर विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा ने स्वच्छ भारत अभियान 2.0 एवं एकल प्लास्टिक उन्मूलन पर प्रकाश डालते हुए कहा की स्वच्छता को जीवन में अपनाए तभी हम स्वच्छ भारत की परिकल्पना कर सकते है। उन्होंने इस अवसर पर एकल प्लास्टिक उन्मूलन के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास पर जोर दिया। कार्यक्रम में खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 माधव सिंह मीणा ने कहा की कोविड टीकाकरण की दोनो डोज समय पर लगवा कर टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने में अपनी भागीदारी निभाए। इस अवसर पर पूर्व प्रचार के दौरान आयोजित मेंहन्दी, रंगोली, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के तथा कार्यक्रम के दौरान की गई मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा विभाग की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए।

प्रारम्भ में क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो उदयपुर के सहायक निदेषक रामेश्वर लाल मीणा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित लोगों को 1857 से 1947 तक आजादी से जुडे इतिहास के बारे में बताते हुए राष्ट्रीय एकता, एक भारत श्रेष्ट भारत,आजादी से जुडे पहलुओं, टीकाकरण अभियान तथा स्वच्छ भारत अभियान 2.0 तथा एकल प्लास्टिक उन्मुलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान कोविड टीकाकरण शिविर लगवाकर लोगो का टीकाकरण करवाया गया।

इस अवसर पर पंचायत समिति डूंगला की प्रधान बगदी बाई मीणा ,ग्राम पंचायत बडवाई के सरपंच शंकर लाल मेघवाल, उप सरपंच केसर सिहं,स्वतंत्रता सेनानी नंद कुमार त्रिवेदी के परिवारजन शान्ती लाल त्रिवेदी, ग्राम विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ,रोजगार सहायक धर्मेद्र चौधरी विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार महिला पर्यवेक्षक मीना उपाध्याय तथा पूर्व उप सरपंच हरि सिंह रावत सहित गांव की महिला एवं पुरूष एवं विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button