
आत्मनिर्भर किसान बैठक का आयोजन रावलिया खुद में संम्पन्न हुआ
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत)। गोगुंदा उपखंड के रावलिया खुर्द में 75वे आजादी अमृत महोत्सव के स्वर्णिम भारत की पहचान आत्मनिर्भर किसान बैठक का आयोजन श्री भेरूजी बावजी प्रांगण मे रखा गया। जिसमे गोगुंदा से
मीरा सत्संग भवन ब्रह्माकुमारीे से रश्मि बहन,नंदा बहन,कल्पना दीदी ,हेमलता बहन, नरेंद्र भाई,रूपलाल भाई ने ॐ शांति, आध्यात्मिक ज्ञान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई।
किसान भाईयो को जैविक खाद बीज से खेती करने के लिए कहा और बताया कि मनुष्य जैसा खायगा अन्न वैसा होगा मन और तन इसलिए आज के युग में जो रासायनिक पदार्थ से खाद्य सामग्री,सब्जियां ,फल फ्रूट,आदि तैयार किए जाते हैं उनको न अपनाते हुए अपने स्वदेशी खाद्य सामग्री,सब्जियां फल फ्रूट आदि तैयार कर खाने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में उपस्थित अमरसिंह तलादरा,देवीसिंह सिसोदिया,भंवरसिंह सिसोदिया, तुलसीरामलोहार,नरेशसिंह राणावत,देवीसिंह,गणेशसींह,हनुमानसिंह,केलाशसिंह खरवड़,शंकरसिंह,देवीलाल लोहार, वार्डपंच लक्ष्मीलाल नगारची,सोहनलाल मेघवाल,धनाराम गमेती और महिलाएं आदि कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।