संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए भील मुक्ति मोर्चा ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा
उदयपुर (कांतिलाल मांडोत) भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में पदस्थापित गैर अनुसूचित क्षेत्र के अध्यापकों एवं विभिन्न अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा के सभी कर्मचारियों को नॉन टीएसपी क्षेत्र के पदस्थापन परिवर्तन स्थानांतरण कर टीएसपी क्षेत्र के मूल सदस्यों को संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के संदर्भ में गोगुंदा उपखंड कार्यालय में उपखण्ड अधिकारी नीलम लखारा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा । अनुसूचित क्षेत्र में वे अध्यापक कार्यरत है जो गैर अनुसूचित क्षेत्र से चयनित है।टीएसपी क्षेत्र से पदस्थापित होने से मूल निवासियों के हितों पर कुठाराघात है।अनुसूचित क्षेत्र के निवासियों का भविष्य में रिक्तियों के अवसर उपलब्ध नही हो रहा है।जिससे मूल निवासियों के साथ अन्याय हो रहा है।इन परिस्थितियों के कारण भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा द्वारा अनुसूचित क्षेत्र में कार्यरत अध्यापक एवं अन्य विभागो में पदस्थापित करने की मांग की है।
जिसमे निम्न सदस्य उपस्थित रहे लखमा राम गमेती,रोशन लाल गमेती, केसा राम गमेती, पुनाराम गमेती ,रमेश कुमार गरासिया, रामचंद्र गरासिया,मनोज गमेती, अंबा लाल गमेती, मगनलाल, मुकेश,शंकरलाल देवाराम,सोहन लाल,डालु राम आदि सदस्य उपस्थित रहे।