एटीएम कार्ड की अदला बदली कर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तारp
वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस ने ऐसे शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम सेंटर पर मदद करने के नाम पर लोगों के एटीएम वर्ल्ड की अदला बदली कर लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस ने उनके पास से अपराध में प्रयुक्त बर्गमैन मोटरसाइकिल तथा 1,50,000 रुपए नकद बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम साहिल सलीम शेख तथा सागर अभिजीत मंडल है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व के धानीव बाग निवासी रोहित रामानंद राय नामक छात्र पैसा निकालने के लिए पास के एटीएम सेंटर पर गया था ,जहां उसे दो अज्ञात लोगों ने मदद करने के नाम पर उसका एटीएम बदलकर 44000 रुपए तथा एक अन्य व्यक्ति के साथ इसी तरह वारदात कर 19000 रुपए निकाल लिए। रोहित की शिकायत के बाद अपराध शाखा क्रमांक 3 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख तथा उनके स्टाफ के लोगों ने तांत्रिक जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को धर दबोचा।
पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस उपायुक्तअविनाश अंबुरे और सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये के मार्गदर्शन में, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत ,पुलिस हवलदार अशोक पाटिल मनोज चव्हाण तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।