
चोरी की छह म्यूजिक सिस्टम के साथ दो महिलाओं को किया गिरफ्तार
वसई। मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत स्थित अपराध शाखा क्रमांक 3, पुलिस ने दो ऐसी शातिर महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो पार्क की गई गाड़ियों का कांच तोड़कर उसके भीतर लगे म्यूजिक सिस्टम की चोरी कर लेती थी। गिरफ्तार की गई महिलाओं के नाम अंजू मुकेश वघानी और सरिता गणेश लिंगम है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विरार पश्चिम में रहने वाली सोमिल संदीप मनकीकर नामक महिला ने विरार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 मार्च की रात में अज्ञात लोगों ने घर के पास पार्क की गई उनकी कार का कांच तोड़कर म्यूजिक सिस्टम चोरी कर लिया। पिछले कई दिनों से इस तरह की कई घटनाएं घट चुकी थी।
इसलिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को तेज गति से जांच करने का आदेश दिया। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के पास से चोरी किए गए छह म्यूजिक सिस्टम/कारटेप बरामद कर चोरी की 6 घटनाओं का पर्दाफाश किया।
मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अपराध शाखा क्रमांक 3, की पुलिस को मिली यह कामयाबी में पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडवे के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बडाख के निर्देशन में पुलिस उप निरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, मुकेश तटकरे शंकर शिंदे, सचिन घेरे तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।