
उदयपुर : मजावद-उबेश्वर जी मार्ग पर केला बावड़ी के जंगल में हत्या करके नग्न अवस्था में डाला गया युवक -युवती को
ओनर किलिंग या प्रेम प्रसंग ,पुलिस जुटी जांच में
उदयपुर 18 ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुंदा थाना क्षेत्र के मजावद-उबेश्वर जी मार्ग पर केला बावड़ी के जंगल में शुक्रवार को प्रेमी युगल युवक-युवती के नग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गयी। दोनों की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर शव जंगल में फेंक दिए गए।
आरोपियों ने जहां युवक के गुप्तांग को काट दिया, वहीं युवती के गुप्तांगों पर भी चाकू के वार के निशान हैं। युवक-युवती के प्रेम प्रसंग के चलते हत्या के पीछे ओनर किलिंग की आशंका जताई जा रही है।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए हैं। डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंची है। युवक-युवती की शिनाख्त हो गयी है। हत्या के आरोपियों की पड़ताल के लिए दोनों के ही परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की जा रही है। हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग के कारण हुई रंजिश भी हो सकती है।
थानाधिकारी योगेन्द्र व्यास ने बताया कि पलोदडा जावरमाइंस निवासी राहुल मीणा पुत्र चतर सिंह मीणा उम्र 30 वर्ष और बड़गांव पंचायत समिति के मदार निवासी सोनू पुत्री भूर सिंह राजपूत उम्र 28 वर्ष की हत्या हुई है।
परिजनों ने शवों की शिनाख्त की है। राहुल और सोनू दोनों ही 15 नवंबर से ही घर से गायब थे। दोनों के शव मजावद-उबेश्वर जी मार्ग पर केला बावड़ी के जंगल में मिले हैं। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
ओनर किलिंग की आशंका
मामले में ओनर किलिंग की आशंका इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि युवक मीणा जाति और युवती राजपूत समाज से है। दोनों ही 15 नवंबर से उनके घरों से भागे हुए थे। जिनकी परिजन तलाश भी कर रहे थे। दोनों के शव जंगल में नगावस्था में मिले हैं और इनके गुप्तांगों पर गंभीर चोट के निशान हैं। इन सभी हालातों को देखते हुए हत्या के पीछे ओनर किलिंग या प्रेम प्रसंग के चलते हुए रंजिश की आशंका जताई जा रही है।
मोबाईल से हुई पहचान
मामले की जांच के लिए उदयपुर से एफएसएल टीम व डॉग स्क्वाड बुलाकर जांच की गई। शवों को गोगुंदा सीएचसी की मोर्चरी में लाया गया। पुलिस को एक व्यक्ति से एप्पल का मोबाइल मिला। मोबाइल पर वॉलपेपर में लगे फोटो से पुलिस ने युवक की शिनाख्त की। मृत युवक राहुल मीणा के पिता चतर सिंह मीणा पुलिस में हेडकांस्टेबल है। राहुल मीणा टीचर था। 15 नवम्बर को वो घर से लापता था, जिसकी सूचना पुलिस चौकी में दी थी।
सोनू छोड़ चुकी थी पति को
मृतका के पिता भूर सिंह ने बताया कि बेटी सोनू कुंवर का विवाह बरवाड़ा के समीप मोजावतों की भागल में किया था लेकिन उसके पति से नहीं बनी तो उसने पति का घर छोड़ दिया। उसके बाद से वो बड़गांव में रह रही थी और सिलाई का काम करती थी। दोनों के परिजनों ने उनके रिश्ते होने की जानकारी होने से इंकार किया है। थानाधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए है और हत्या का मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है।