प्रादेशिक

उदयपुर: मल्टी मीडिया प्रदर्शनी से बढ़ेगी जागरूकता और जिज्ञासा

प्रदर्शनी में उमड़ी भारी भीड़, प्रदर्शनी बनी आकर्षण का केन्द्र

उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा आयोजित की गई मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आम लोगों के बीच केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता और जिज्ञासा को बढ़ावा देने वाली है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकते हैं और उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। यह विचार अतिरिक्त जिला कलेक्टर  ओ.पी. बुनकर ने व्यक्त किए। वह क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के दूसरे दिन उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय राजकीय फतेह उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो युवा पीढी का आकषण केन्द्र बन रही है।

इस अवसर नगर निगम उदयपुर के महापौर  गोविंद टाक ने भी इस मल्टी मीडिया प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। ब्यूरो के सहायक निदेशक श्री आर.एल. मीणा ने अतिथियों एवं अधिकारियों का स्वागत किया और उन्हें प्रदर्शनी के बारे में जानकारी दी।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज विभिन्न विषयों पर संवाद सत्रों का आयोजन किया गया। पहले सत्र में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री संजय जोशी ने अपने विभाग द्वारा महिलाओं के विकास और सशक्तीकरण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर बोलते हुए कर्मचारी राज्य बीमा निगम के निरीक्षक संदीप चौधरी ने निजी कर्मचारियों और उनके परिवार को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा उन्हें नौकरी के दौरान आने वाले उतार-चढ़ावों से बचाने के लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के अधीक्षक श्री सुशील बंधु तथा स्वच्छता विभाग के ब्लॉक समन्वयक संदीप चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा उनके विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।
कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी श्री हिम्मतराम ने विभाग द्वारा संचालित फसल बीमा योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा किसानों के हित की अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी स्थिति को सुधार सकते हैं।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए पुशअप प्रतियोगिता, रस्सीकूद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था। इन प्रतियोगिता में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में आम लोगों के अलावा श्री दिंगबर जैन विद्यालय, राजस्थान महिला गेड़ा सीनियर सेकंडरी स्कूल,राजस्थान महिला विद्यालय, राजकीय फतह उ.मा. विद्यालय, राजकीय माध्यमिक स्कूल आयड, शासकीय कन्या विद्यालय, सुंदरवास, अरिहंत नर्सिंग इंस्टीट्यूट, उच्च माध्यमिक स्कूल, सौभागपुरा, ए-वन उच्च माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक स्कूल पहाड़ा, ऐश्वर्या बीएड क़ॉलेज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देबारी, राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय,देबारी, राजकीय महाविद्यालय,एससी कन्या छात्रावास, श्री बालाजी क़ॉलेज ऑफ नर्सिंग, हैप्पी होम स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, वेड़वास, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, रकमपुरा, राजकीय विद्यालय,देवारी, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय, देवाली, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय,सेक्टर -12, त्रिलाखेड़ा स्कूल,बालिका विद्यालय, अम्बामाता आदि के साथ ही महिला व बाल विकास विभाग, जयपुर शहर, ग्रामीण,बडगाँव एवं मावली परियोजना की कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनीयों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य चेतन पानेरी,डॉ0 अनिल दषोरा, कैलाष पुरी, नवनीत मेहता दातीसर,मुकेष पारीक,चाटियाख्ेढी,राजमल दक अडिन्दा सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।यह प्रदर्शनी आगामी 06 मार्च तक प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक आम नागरिकों के लिए खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी में सभी के लिए निःशुल्क प्रवेश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button