उदयपुर : किशोरी लड़कियों का वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मजावड़ी में विकल्प संस्थान द्वारा किशोरी लड़कियों का वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 4 पंचायत से 7 टीमों की 90 लड़कियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मजावड़ी के सरपंच पुष्पेंद्र ने किया।
प्रतियोगिता में सहायक उपनिरिक्षक हरि सिंह ने लड़कियों के मैच के दौरान परिचय ओर टॉस करवाया। उन्होंने कहा करियर बनाये और पढ़ाई के साथ ही खेल को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाये ताकि लड़किया शारीरिक मानसिक रूप से मजबूत बन पाएगी ।
प्रतियोगिता में मजावड़ी की टीम विजेता रही। समापन समारोह में मजावड़ी के सरपंच पुष्पेंद्र और ओबरा कलां के सरपंच तोलाराम और रावलिया कलां स्कूल अध्यापक कैलाश पालीवाल और प्रधानाअध्यापक विनोद अंसारी ने प्रतियोगिता में शुरुआत से फाइनल तक पूर्ण एम्पायर और प्रोग्राम का सहयोग किया गया।
उन्होंने कहा कि मुझे लड़कियों को खेलते हुए देखकर बहुत खुशी हो रही। मैं अपने विद्यालय में लड़कियों की प्रेक्टिस शुरू करवाउंगा। विकल्प संस्थान के सचिव उषा चौधरी विकल्प संस्थान से वॉलीबॉल कॉच दुर्गा प्रजापत वॉलिंटियर मनीषा जोशी किरणपालीवाल, रवीनापालीवाल ,सविता राजपूत ओर संस्थान के ब्लॉक लीडर अनिता सेन ओर सभी स्टाफ मिलकर प्रतियोगिता का आयोजन किया।