पुष्कर गुरु जैन संस्थान के तत्वाधान में जसवंतगढ़ में 01 अक्टूबर को नेत्र जांच महा शिविर का आयोजन
उदयपुर ( कांतिलाल मांडोत )। उदयपुर जिले के गोगुन्दा तहसील के जसवंतगढ़ में आगामी 01 अक्टूबर को नेत्र जांच महा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।पुष्कर गुरु जैन संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और ऑपरेशन के लिए जसवंतगढ़ में महा शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का संचालन जैन समाज की तरफ से हर महीने की 10 तारीख को जसवंतगढ़ और 20 तारीख को खमनोर में किया जाता है। इस महा सितंबर में 10 तारीख को शिविर लगाया गया। जिसमें करीब 60 लोगो की नेत्र जांच की गई थी। आगामी 01 अक्टूबर को जसवंतगढ़ स्थानक भवन में नेत्र जांच महा शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में भैरव नेत्र चेरिटेबल ट्रस्ट विसलपुर के नेत्र विशेषज्ञ द्वारा मोतियाबिंद, कालापानी,परवाल,नासूर आदि का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा ।
पिछले दस वर्षों से गुरु पुष्कर जैन संस्थान द्वारा मरीजो के ऑपरेशन कर उनको वापस घर तक छोड़ने का जिम्मा संस्थान उठा रही है। इस भगीरथ और पुण्यकार्य के लिए मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।आगामी शिविर की रूपरेखा में 01 अक्टूबर को महा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।10 अक्टूबर को रेगुलर शिविर का आयोजन होगा। 9 नवम्बर लाभ पंचमी को महा शिविर का आयोजन जसवंतगढ़ के स्थानक भवन में किया जाएगा। आगामी 10 दिसंबर से रेगुलर शिविर का आयोजन होगा। जिसमें किसी कारणवश शिविर को स्थगित किया जाएगा तो पूर्व सूचना दी जाएगी।
इसी क्रम में खमनोर राजसमन्द में हर माह की 20 तारीख को होने वाले नेत्र जांच शिविर निरन्तर चलते रहेंगे।श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ जसवंतगढ़,श्री महावीर युवक परिषद और श्री जैन दुर्ग युवा मंडल के संयोजन में हर महा शिविर का आयोजन होता है।जिसमे हर वर्ग और हर जाति के लोगो की नेत्र जांच कर ऑपरेशन के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है।इस सेवा में मरीज और मरीज के साथ आने वाले परिजन को एक रूपये का खर्च वहन नही करना पड़ता है।