
धर्म- समाज
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति सूरत के शिक्षक का अनूठा जन्मोत्सव
नगर प्राथमिक शिक्षा समिति सूरत द्वारा संचालित गणेश वासुदेव मावलंकर स्कूल नंबर-32 डिंडोली सूरत में कार्यरत शिक्षक श्री दीपकभाई सुरेशभाई चौधरी ने अपना जन्मदिन बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया. दिनांक 09-03-2023 को इन्होंने जन्म के 47 वर्ष पूरे किए।
अतः उन्होंने अपना जन्म दिन मातोश्री वृद्धाश्रम रांदेर स्थित बेसहारा, नि:संतान एवं विकलांग प्रभुजन को मेडिकल किट एवं अन्य आवश्यक सामान, भोजन दिया ।इस तरह उन्होंने बहुत हि हर्षोल्लास के साथ अपना जन्मदिन मनाया। जो अन्य शिक्षकों एवं समाज के लिए प्रेरणारूप उदाहरण है।