
प्रादेशिक
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश कृष्णमुरारी 11 मार्च को श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ के होंगे मेहमान
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ, मीरा रोड में 11 मार्च को सुबह 10 बजे से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय कानून महोत्सव 2023 में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट ,नई दिल्ली के न्यायाधीश माननीय कृष्णमुरारी मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मनोज मिश्र भी उपस्थित रहेंगे। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी तथा सचिव राहुल तिवारी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश का कार्यक्रम में शिरकत करना मीरा भायंदर के लिए गर्व की बात है।